5 Ways To Earn Money Online

5 Ways To Earn Money Online / ऑनलाइन पैसा कमाने के पांच तरीके 

आज के समय में खर्चे इतने ज्यादा बढ़ चुके है की हर व्यक्ति एक से अधिक आय के स्रोत ढूँढने में लगा है ! क्या करें आजकल शिक्षा से ले कर दाल तक महंगी हो चुकी है ! लेकिन कमाई वही की वही .. कोई तो उपाए करना ही पड़ेगा !

दोस्तों अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोचते है और अपनी नौकरी या बिज़नेस के साथ साथ नई आमदनी का जरिया भी तलाश रहे है तो आप सही जगह आ चुके है ! मैं इस पोस्ट में आपको बताने जा रहा हूँ कि आप कुछ समय दे कर इन्टरनेट से भी आमदनी कर सकते है ! तो चलिए जानते है ….

Solution Bhai

1: पेड टू क्लिक साइट्स (Paid To Click)
अगर आपके पास समय है और आप कुछ ज्यादा टेक्निकल काम में नहीं घुसना चाहते है तो आपके लिए पेड टू क्लिक साइट्स एक बेहतर विकल्प हैं ! इन वेबसाइट पे आप 10 से 30 सेकंड के विज्ञापनों पर क्लिक कर उन्हें पढ़कर आसानी से पैसा कम सकते हैं !

आप इन वेबसाइट पर खुद को मुफ्त रजिस्टर करके हर विज्ञापन पर क्लिक कर उसे पढ़कर आप महीने के 10,000 से  12,000 रूपए महीने तक कमा सकते हैं!

2: केप्चा (Captcha Code)  सुल्झायें पैसे कमाएं 
 
यदि आपके पास और अधिक समय है और कुछ और आसान तरीका चाहते हैं पैसा कमाने के लिए तो ये आपके लिए एक बेहतर विकल्प है !
इसमें कोई मुश्किल नहीं बस Captcha Code सुलझाते जाइए और पैसे कमाते जाइए ! यहाँ पर 1000 captcha सुलझाने के $2 मिलते हैं !
3: ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाएं 
आप यहाँ ऑनलाइन छोटे छोटे सर्वे फॉर्म भरकर पैसे कमा सकते हैं ! यहाँ पर अलग अलग कई कम्पनियां अपने सर्वे करवाती है जिसमे कुछ जानकारी भरनी होती है जिसे भरने में लगभाग 5 से 30 मिनट का समय लगता है !
इन फॉर्म में कुछ लिखना नहीं होता बस कुछ जानकारी उसमे पहले से दी होती है उन्हें चुनना होता है और ये अलग अलग कंपनियों का अलग अलग होता है !
आप यहाँ पर एक सर्वे के $1 से $20 तक कमा सकते है !
4: गूगल एडवर्ड (Google Adwards) 

यदि आपकी अपनी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है और आप जानते है की लोगो को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग तक कैसे लाना है … तो आपके लिए यह यानि गूगल एडवर्ड (Google Adwards) एक वरदान से कम नहीं है … इसमें आप अपनी वेबसाइट या ब्लोग पर विज्ञापन लगा सकते है और चूँकि लोग आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिट करते है यानि उसे पढ़ते है तो आप इन विज्ञापनों की मदद से अच्छा पैसा कमा सकते है !

5: यूट्यूब (youtube) 

ये मेरा सबसे पसंदीदा तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का ! आप सोच रहे होंगे यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं …. इस पर तो लोग अपनी पसंद के वीडियो डालते है और लोग उन्हें देखते है इसमें पैसे कैसे कमाए जा सकते है … यही सोच रहे है न ??

कोई बात नहीं मैं आपको बताता हूँ कि यूट्यूब (youtube) से पैसे कैसे कमाए जा सकते है ! आपको ये तो पता है कि इस पर विडियो डाले जा सकते है और लोग उन्हें देखना पसंद करते है ! तो यदि आप भी कुछ हुनर रखते है जैसे खाना बनाना, आर्टवर्क, पेंटिंग, म्यूजिक, या आप लोगो को कुछ नया सिखा सकते है .. तो आप भी वीडियोस बना कर अपलोड कर सकते हैं और लोगो को वो विडियो पसंद आती है और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियोस देखने लगते है तो आप उन वीडियोस को गूगल एडसेंस (google adsense ) से जोड़ सकते है जिससे गूगल आपके वीडियोस पे एड (विज्ञापन) दिखायेगा और उसकी कमाई का कुछ हिस्सा आपको भी मिलेगा !

तो है न कमाल यानी आम के आम और घुठ्लियों के दाम ! आप अपने शौक के मुताबिक वीडियोस बनाईये और पैसे कमाईये !

दोस्तों अगर मेरा ये लेख (Article) आपको पसंद आया हो तो इसे लाईक करें और अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर ज़रूर करें !

यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो या आप कोई सलाह देना चाहते है तो कृप्या हमें कमेंट कर ज़रूर बताये !

और अगर आप हमारे और अन्य विषयों पर विडियो देखना चाहते है तो आप हमारे youtube चेनल सोल्यूशन भाई पर विजिट कर सकते हैं !

solution bhai

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.