6 Habits to Become Rich | हर इंसान को अमीर बना सकती है ये 6 आदतें
हर इंसान मेहनत करता है ज़्यादा से ज़्यादा पैसा कमाने के लिए (to earn money) | सुबह उठता है रोज़ नए नए प्लान बनता है और अपनी नौकरी या व्यवसाय के लिए निकल जाता है, पूरा दिन मेहनत कर थका हारा घर आता है और ये सिलसिला यूँ ही लगातार चलता रहता है | दिन बीतता है महीना फिर साल लेकिन नतीजा ढाक के वही तीन पात | हम रोज़ ढेर सारे सपने सजाते हैं, हर दिन प्रयास कर देतें हैं की हम अमीर बन सकें, हमारे पास भी ढेरो रुपया हो हम भी जो मन चाहे वैसे कपडे पहने, बढ़िया रेस्टोरेंट में खाना खाये, बढ़िया जगह घूमने जाएँ, महंगी घडिया, महंगी गाड़ियों में घूमे लेकिन हमारे ये सपने केवल सपने ही रह जाते है और हमारी आर्थिक स्थिति में अंत पंत कोई सुधार नहीं आता चाहे जो कर लें |
अगर आपके साथ भी यही समस्या है और आप भी बनना चाहते है अमीर तो आज में आपको बताने जा रहा हूँ अमीर बनने का फार्मूला जिसने लाखो लोगो को अमीर बनाया और उनके सभी सपने पूरे करने में उनकी मदद की | यहाँ पर में आपको बताने वाला हूँ ऐसी 6 आदतें जिन्हे अपना कर आप वाक़ई अमीर बन सकतें है |
1. अपना आर्थिक बही खाता बनाएं (Create Your Financial Statement)
हर कंपनी का अपना एक बही खाता होता है जिसमें वो अपना पूरा हिसाब रखती है | कंपनी ने क्या कमाया, क्या खर्च किया, कितना उधार है और कितना माल उसके पास पड़ा है इस तरह का सारा हिसाब कंपनी अपने बही खाते में दर्ज करती है जिससे उसे ये पता रहता है की वो आज से कुछ वर्ष पहले किस स्थिति में थी आज कहा है और अगले कुछ वर्षो में कहा होगी, और इस बही खाते से उसे पता चलता है की वो क्या गलती कर रही है जिससे उसकी कमाई नहीं बढ़ रही | लेकिन हम लोग क्या करते है की अपने लिए इस तरह का कोई व्यक्तिगत बही खता नहीं बनाते जिससे हम भी अपनी तरक्की को माप सके, हमारे पास ऐसा कोई पैमाना नहीं होता जिससे हमें पता चल सके की जो पैसा हम कमा रहे है वो आखिर जा कहा रहा है | क्या हम सही जगह खर्च कर रहे है या नहीं, हम किसी भी तरह से अपनी पिछली और अब की आर्थिक स्थिति की तुलना नहीं कर पाते | जिसकी वजह से हम बार बार वही काम करते रहते है और उसी स्थिति में हमेशा रहते है और कोई आर्थिक बढ़ोतरी नहीं कर पाते |
तो अब हमें क्या करना है सबसे पहले आज ही अपना एक आर्थिक बही खाता बनाएं और उसमे आज आपके पास जो कुछ भी है उसे लिख डालें की आपके पास कितने पैसे है | कितने पैसे बैंक में है , कितने पैसे नकद है, यदि किसी को उधार दिया है तो वो कितने है , यदि उधार ले रखा है तो वो कितना है, आपके पास गाड़ी कोन सी है इत्यादि | सब कुछ आप उस में लिख डालें ताकि आपको आपकी आज की आर्थिक स्थिति का पता चले | इसे ज़रूर करके देखिएगा आप खुद हैरान हो जाएंगे | अब आप तैयार है अगले कदम के लिए |
2. अपने अगले 5 साल के आर्थिक लक्ष्य निर्धारित कीजिये (Long Term Financial Goal)
सबसे पहली आदत अमीर लोग जो अपनाते है वो अपने दूरगामी आर्थिक लक्ष्य (लॉन्ग टर्म फाइनेंसियल गोल ) निर्धारित करते है | यानि वो पहले से है लिख लेते है की उनके पास आज से पांच साल बाद कितना पैसा होना चाहिए वो किस स्थिति में अपने आपको देखना चाहते है | जब आप अपने इन लक्ष्यों को लिखे तो ये एक दम स्पस्ट होने चाहिए | आप अपने आपको कितना अमीर देखना चाहते है यानी आपके बैंक अकाउंट में आप कितना पैसा चाहते है, कैसा घर लेना चाहते है या आप किस किस जगह इन्वेस्ट करना चाहते है और कितना | सारी बातें डिटेल में लिखें ताकि आप खुद उसे अच्छे से समझ पाएं की आप आखिर चाहते क्या हैं |
अपने लक्ष्यों को छोटे छोटे हिस्सों में बाँट लें
जब आप अपने 5 साल के लक्ष्य लिख लेंगे तो आपके लिए उसे छोटे छोटे हिस्सों में बांटना आसान हो जायेगा | अब आप अपने सालाना लक्ष्य निर्धारित कीजिये की आप अगले एक साल में अपने आर्थिक स्थिति क्या देखते है या क्या प्राप्त करना चाहते हैं | उसे भी पूरी तरह स्पस्ट रखें आपको पता होना चाहिए की आप वास्तव में क्या पाना चाहते है | उसके बाद आप तीन तीन महीने के लक्ष्य निरर्धारित करें उसी तरीके से जैसे आपने अपने पांच साला और एक साला लक्ष्य निर्धारित किये है |
3. अपनी कमाई का एक हिस्सा खुद के लिए अलग रखें
आपने अपना बही खता भी बना लिया और अपने दूरगामी लक्ष्य भी निर्धारित कर लिए अब शुरू होता है आपका अमीर बनने की और अगला कदम | हम लोग आम तौर पर क्या करते है की जो भी हम कमाते है उसे खर्च करने का पूरा हिसाब यानि लिस्ट तो हमारे पास मौजूद होती है लेकिन कितने पैसो की बचत करनी है उसका हिसाब या लिस्ट हमारे पास नहीं होती | हम हमेशा ये सोचते है की महीने के अंत में सारे खर्चो के बाद यदि कुछ पैसे बच गए तो उसे हम बचत मानेगे और उसे अलग रख देंगे, लेकिन होता क्या है की महीना ख़तम होने से पहले ही हमारे सारे पैसे ख़त्म हो जाते है और बचत यानि सेविंग करने के लिए कुछ नहीं बचता और ये सिलसिला हर महीने यूं ही चलता रहता है और हम कभी पैसे बचा नहीं पाते |
तो अब क्या करना है ? तो अब करना ये है की जैसे ही आपकी कमाई आपके हाथ में आती है सबसे पहला काम आपने ये करना की उसमे से एक हिस्सा 10% या 20%, जो भी आपको सही लगे पर कम से कम 10% तो हो ही, उसे पहले ही अलग रख दें चाहे तो एक अलग बैंक अकाउंट भी खुलवा कर उसमे इसे रख सकते हैं | इस रकम को चाहे जो हो जाये आप अपने व्यक्तिगत खर्चो के लिए इस्तेमाल नहीं करेंगे ये कसम खा लीजिये | कुछ महीनो या साल बाद इन बचत किये हुए पैसों को कही सही जगह पर इन्वेस्ट करें और अपने पैसो को काम पर लगा दें आज तक आप पैसों के लिए काम करते थे अब पैसा आपके लिए काम करेगा |
4. बिना काम किये पैसा आये ऐसे स्त्रोत तैयार करें (Create Passive Income)
यदि आप वाक़ई अमीर बनना चाहते हो तो ये सबसे महत्वपूर्ण कदम है इस आदत को अपना कर ही सभी अमीर लोग दिन बा दिन और अमीर बनते जा रहे है | अब आप सोच रहे होंगे क्या बकवास है बिना काम किये हुए पैसा आये ऐसा कैसे हो सकता है, इतने सालो से अपने चारो और देख रहे है की सभी काम करते है तभी पैसा आता है | तो आज मैं आपको बताना चाहता हूँ की आपके सामने ऐसे बहुत से रास्ते है जिसमें आपको कोई काम करने की ज़रूरत नहीं है और ये आपको बिना काम किये पैसा देते रहेंगे |
पैस्सिव इनकम (Passive Income) के कुछ तरीके ये हो सकते हैं:
~ किराये से आय (रेंटल इनकम) : आप कोई ऐसी प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर सकते है जहा से आपको किराया प्राप्त हो |
~ बुक राइटिंग से रॉयल्टी : अगर आपके अंदर कोई खास प्रतिभा है तो आप कोई किताब लिख सकते है और उससे प्राप्त रॉयल्टी पैसिव इनकम हो सकती है |
~ ब्लॉग और यूट्यूब से इनकम : यदि आप बुक नहीं लिखना चाहते तो आप इंटरनेट पे ब्लॉग लिख सकते है या आप वीडियोज़ बना कर यूट्यूब पर प्रसारित कर सकते है जब तक उसपे ट्रैफिक आता रहेगा उससे इनकम होती रहेगी |
~ किसी और के बिज़नेस में पैसा लगाना : आज कल ये बहुत ज़्यादा प्रचलन में है लोग नया नया बिज़नेस शुरू करते है (Startup) और उसमे कई पैसे वाले लोग पैसा इन्वेस्ट करते है और उन्हें वहाँ से आय मिलती रहती है|
~ नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस : आप किसी अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस कंपनी के साथ अच्छा बिज़नेस नेटवर्क बनाइये और ये एक बहुत ही अच्छा पैसिव इनकम का सोर्स हो सकता है |
आप जो भी करिये पर ज़्यादा से ज़्यादा पैसिव इनकम के सोर्स बनाते जाईये ये तरीका आपको जल्दी से जल्दी अमीर बनाने में बहुत ही ज़्यादा मददगार साबित होगा | अब आप कहेंगे की आपके पास तो पैसे नहीं है कैसे कही इन्वेस्ट करें तो मेने आपको तीसरे पॉइंट में बताया था की आप अपनी कमाई का एक हिस्सा हर महीने अलग रखते जाएं वो आपके पैसिव इनकम बनाने के काम आएगा | दूसरा आप जो भी काम करते है उसके साथ कुछ और साइड इनकम करने की कोशिश कीजिये थोड़ा टाइम निकालिए और जो कुछ भी अनुभव और प्रतिभा आपमें है उसका इस्तेमाल कीजिये और कुछ अलग से कमाई का रास्ता तलाश कीजिये |
5. अपने को शिक्षित करने पर खर्च कीजिये (Sharpen The Saw)
अगर बात करूँ बिल गेट्स की या बात करूँ वारेन बफे की या दुनिया में किसी भी ऐसे व्यक्ति की जो सबसे अमीर है या पैसे वाला है और जब भी अमीर या पैसा बनाने की बात आये और उनका ज़िक्र ज़रूर आता हो ऐसे सभी लोगो की एक समांन्य (कॉमन) आदत है की वो इतने काबिल और अमीर होने के बावजूद आज भी किताबे पढ़ते है और आज भी कुछ नया सीखने पर खर्च करते है | वो आज भी अपनी काबिलियत को बढ़ाते रहते हैं | जी हाँ दोस्तों यदि आप भी अमीर बनना चाहते है तो अपने आपको शिक्षित कीजिये जो आपको आता है वो बहुत अच्छा लेकिन रोज़ अपनी प्रतिभा को निखारते रहिये | किताबे पढ़िए, सेमिनार्स में शामिल होईये, कोई ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहा हो तो उसमे शामिल हो जाईये साल में कुछ अपने को बेहतर बनाने में खर्च कीजिये | इससे आपकी काबिलियत बढ़ेगी और साथ साथ आपकी आमदनी भी बढ़ना शुरू हो जाएगी |
6. क़र्ज़ लेने से बचे (Avoid Loans and Credit Cards)
आज के दौर में कर्ज़ा (बैंक लोन) लेना तो फैशन सा हो गया है जिसे देखो लोन लेने में लगा है | लेकिन मैं आपको बताना चाहता की जितना हो सके कर्ज़ा लेने से बचिए खास तौर से पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड को तो भूल ही जाईये हाँ यदि बिज़नेस लोन लेना हो तो वो आप ले सकते है क्योंकि वो आपकी कमाई को बढ़ाएगा | लेकिन बिना ज़रूरत केवल प्रतिष्ठा की चीज़े खरीदने के लिए लोन लेना सबसे बड़ी मूर्खता है | याद रखिये की ये लोन नाम का राक्षस आपको कभी अमीर नहीं बनने देगा आप कमाते जाएंगे और इसको खिलाते जायेंगे | इस राक्षस का पेट भरने के बजाये पहले आप कुछ पैसा बचाइए उसे कही निवेश कीजिये पैसिव इनकम बनाइये और उसके बाद आप जो खरीदना चाहे अपने इस इनकम से खरीदे | पहले इनकम बनाइये , अभी केवल ज़रूरत की चीज़ो पे ही खर्च कीजिये गैर ज़रूरी चीज़ो को अभी अनदेखा कीजिये | धीरे धीरे आपकी पैसिव इनकम इतनी हो जाएगी की आपको लोन लेने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी और आप जो चाहे वो खरीद पाएंगे |
ऊपर दिए हुई 6 आदतों को जिस जिस ने भी अपनाया है वो गारंटीड अपनी आर्थिक स्थिति को बदल पाया है | ये आज़माया हुआ नुस्खा है, इसे केवल पढ़ कर मत छोड़ दीजियेगा, इसे अपनी जीवन में उतार लीजिये और फिर देखिये चमत्कार | आपको पता भी नहीं चलेगा और कुछ ही समय बाद आपको खुद ही फर्क नज़र आना शुरू हो जायेगा |
उम्मीद करता हूँ ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप इससे ज़रूर फायदा उठाएंगे | आपके आस पास और बाहूत सारे लोग होंगे जो अमीर बनना चाहते होंगे उनके साथ इस पोस्ट को साझा करे | इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें ताकि आपके दोस्त और रिश्तेदार भी इससे फायदा उठा सकें |
यदि आपके मन में कोई विचार है या सुझाव है कृपया नीचे कमैंट्स बॉक्स में ज़रूर लिखे मुझे बेहद ख़ुशी होगी |
धन्यवाद् | जय हिन्द