How to earn money online by Affiliate Marketing

How to earn money online by Affiliate Marketing / ऑनलाइन पैसा कमाने का आसान तरीका एफिलिएट मार्केटिंग

यदि आप कुछ अतिरिक्त पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं और आप घर बेठे पैसा कमाना चाहते हैं, तो इन्टरनेट से अच्छा कुछ नहीं है!

आजकल इन्टरनेट पे सेंकडो तरीके मोजूद हैं जिससे पैसा कमाया जा सकता है जिसमें से कुछ तरीको के बारे मे मैंने  अपनी पोस्ट “ऑनलाइन पैसा कमाने के 5 तरीके (”5 ways to earn money online”) में बताया है, यदि आप भी जानना चाहते है तो आप इस लिंक पे क्लिक करके उसे पढ़ सकते हैं!

आज इस पोस्ट मे मैं आपको बताने जा रहा हूँ एक सबसे कारगर और ज्यादा पैसे कमाने का तरीका जिसे एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) कहते हैं! यदि इसके बारे में  आप पहले से जानते है तो आज आपकी जानकारी में और बढ़ोतरी हो सकती है और यदि आप पहली बार इस विषय के बारे में सुन रहे है तो आज आप इससे पूरी तरह से रूबरू (समझ) हो जायेंगे !

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है (What is Affiliate Marketing)?

इससे पहले की मैं आपको बताऊ की इस सिस्टम से पैसे कैसे कमाए जाते है या आप इस सिस्टम से पैसे कैसे कमा सकते है, उससे पहले हमें ये जानना बेहद ज़रूरी है कि आखिर ये एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) है क्या! तो चलिए सबसे पहले मैं आपको बताता हूँ ये है क्या !

ये वो बिज़नस या सिस्टम है जिसमे प्रदर्शन (Performance) के आधार पर आमदनी होती है जिसमे ये बिज़नस एक या एक से अधिक काम करने वालों (Affiliates) को उनके अपने प्रयासों द्वारा भेजे गए वेबसाइट पर आने वाले (visitors) या खरीदार (customers) के आधार पर आमदनी (Income) दी जाती है!

इस सिस्टम मैं चार मुख्य खिलाडी होते

पहला Merchant (जिसे हम रिटेलर या ब्रांड कह सकते है)

दूसरा Network (यह एफिलिएटस के लिए ऑफर दिखता है और पेआउट का हिसाब रखता है )

तीसरा पब्लिशर (Publisher) जिसे एफिलिएट भी कहते हैं

चोथा customer या ग्राहक

इसको एक असान उदहारण से समझते हैं ..

मान लेते है एक व्यक्ति अपना कुछ प्रोडक्ट बेचना चाहता है इसे हम murchant कहेंगे, वो उस प्रोडक्ट को एक ऐसी वेबसाइट पे पोस्ट कर देता है जो लोगो को प्रोडक्ट बेचती है हम इसे नेटवर्क कहेंगे, अब ये नेटवर्क (प्रोडक्ट बेचने वाली वेबसाइट) लोगो के लिए ऑफर निकालती है की यदि कोई इसके प्रोडक्ट को प्रमोट करेगा यानी लोगो को इसके प्रोडक्ट के बारे में अपनी वेबसाइट या सोशल वेबसाइटके ज़रिये लोगो को बताता है (इसे हम एफिलिएट या पब्लिशर कहेंगे) और इससे अगर लोग नेटवर्क वेबसाइट से प्रोडक्ट खरीदते है तो नेटवर्क वेबसाइट इन लोगो यानि पब्लिशर या एफिलिएट को कुछ पैसे देगी ! अब आपको समझ आ गया होगा की एफिलिएट मार्केटिंग आखिर होती क्या है|

अब आप जानना चाहेंगे की आप इस सिस्टम से पैसा कैसे कमा सकते है और कितने पैसे आप इस सिस्टम से कमा सकते है… और आपके मन में यह भी प्रश्न उठ रहा होगा की ऐसी कौन-कौन सी वेबसाइट है जो एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं|

तो चलिए हम आपको बताते है कि आप कौन कौन सी वेबसाइट से पैसा कमा सकते है …

अमेज़न (Amazon)

अमेज़न उन लोगो के लिए बेहतर विकलप है जो एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं | इस वेबसाइट पे जाके आपको एक अकाउंट बनाना है जो की बिल्कुल मुफ्त है और अमेज़न आपके लिए एक एफिलिएट आई डी (Affiliate ID) बना देगा अब आप इस वेबसाइट पर लॉगइन करके जो भी प्रोडक्ट प्रमोट करना चाहते है उसका एफिलिएट लिंक कॉपी करे और उसे अपनी वेबसाइट पे या अपनी सोशल मीडिया पे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे| जितने ज्यादा लोग आपके लिंक के ज़रिये अमेज़न पर खरीदारी करेंगे उतने ही ज्यादा आपकी कमाई होगी| अमेज़न अपने प्रोडक्ट पर 12% तक कमीशन देता है|

फ्लिप्कार्ट (Flipkart)

Flipkart अपने एफिलिएटस को 20% तक कमिशन देता है| इस वेबसाइट पे भी आपको एक अकाउंट बनाना है बिलकुल जैसे आप ईमेल अकाउंट बनाते है और इसके प्रोडक्ट्स को अपने एफिलिएट लिंक के साथ अपनी वेबसाइट या सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये और उस लिंक के ज़रिये जो भी सेल होगी उस पर आपको 20% तक कमीशन मिलेगा|

स्नेपडील (Snapdeal)

इस वेबसाइट के प्रोडक्ट को प्रमोट करके आप 15% तक कमीशन प्राप्त कर सकते हैं |

ब्लुहोस्ट (Bluehost)

ये एक वेब होस्टिंग वेबसाइट है| इस पर लोग अपना वेबसाइट के लिए डोमेन बुक कर सकते है और अपनी वेबसाइट को host कर सकते है| यदि आप इस पर अपना अकाउंट बनाते है और आप लोगो को इस पर अपने वेबसाइट host करने के लिए प्रेरित करते है तो यहाँ से आप हर एक सेल पर 4000/- रूपए कमा सकते हैं|

होस्टगैटरHostgator

ये भी Bluehost की तरह एक होस्टिंग वेबसाइट है और इस के ज़रिये भी आप हर सेल पर 1250/- से लेकर 3000/- रूपए तक कम सकते हैं|

जे वी ज़ू  (JVZOO)

ये वेबसाइट पूरे दुनिया में बड़ी ही मशहूर है आप इसके एफिलिएट बनके भी अच्छे पैसे कमा सकते है| अधिक जानकरी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं >>>> https://www.jvzoo.com

ऐसी और भी अनेको अनेक वेबसाइट है जिनके एफिलिएट बनके आप काफी पैसा बना सकते है जैसा की उन बहुत से लोगो ने कमाया जिनमे से कुछ नाम में नीचे बताने वाला हूँ :

Blogger Name Blog URL Monthly Income Income Sources
Pat Flynn

 

Smartpassiveincome.com $258,737.45 Affiliate Products
Book Sales Consulting
Public Speaking
Niche Sites
Podcasts
Software’s & Apps
Michelle MakingSenseOfCents.com $130,856.35 Affiliate Products
Online Courses
Sponsorship
Direct Ads
Matthew Woodward MatthewWoodWard.co.uk $21,992.83 Affiliate Products
Consulting
Johnny JohnnyFd.com $39,027.99 Affiliate Products
Dropshipping
Book Sales
Matthew Truevalhalla.com $8,095 HTML Games Sales
Book Sales
Website Advertising
Anil Agarwal BloggersPassion.com $3272 Affiliate Products
Direct Advertising
Consulting
Harsh Agrawal ShoutMeLoud.com $34,390 Affiliate Products
Own Products
Direct Ads
Alexa SingleMomsIncome.com $6,608 Affiliate Products
Freelance Writing
Ad Networks
Sponsored Posts
Lindsay and Bjork Pinchofyum.com $70000 Plus Affiliate Products
Advertising
Public Speaking
Sponsored Posts
Abby JustAGirlAndHerBlog.com $33,659 Affiliate Products
Own Products
Matthew Allen Dumbpassiveincome.com $1,860.87 Affiliate Income
Niche Sites

आपको यकीन नहीं हो रहा है न की ऑनलाइन भी इतना पैसा कमाया जा सकता है | लेकिन ये सच है, उपर दिए हुए नामो को आप गूगल पे सर्च करके इनकी इनकम रिपोर्ट देख सकते है कि पिछले साल इन लोगो ने कितना पैसा कमाया है …. जब आप पढेंगे तो हैरान रह जायेंगे जी हाँ … एफिलिएट मार्केटिंग से वाकई इतना पैसा कमाया जा सकता है परन्तु आपको इसके लिए पूरी प्लानिंग के साथ शुरुआत में खूब जानकारी बटोरनी पड़ेगी और बढ़िया से प्रयास करना होगा | लेकिन यदि आपने अपने उपर भरोसा किया और आप लगातार इसमें लगे रहें तो वाकई आप भी इतने पैसे कमा सकते हैं|

तो देर किस बात की है दोस्तों तुरंत उपर दी हुई वेबसाइट पर जाईये, अपना अकाउंट बनाईये और शुरू हो जाईये बस फिर क्या है, कुछ ही दिनों में आपकी मेहनत रंग लाएगी और आप भी बन सकते है एफिलिएट के सिकंदर |

आपको ये पोस्ट कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे ज़रूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि और लोग भी इस पोस्ट से फायदा उठा सके |

आप हमारे youtube चैनल पर ज़रूर विजिट करें और उसे subscribe कर लें क्योंकि जल्द ही मैं उस पर एफिलिएट मार्केटिंग से सम्भंदित विडियो अपलोड करने वाला हूँ जिससे आप और अधिक लाभ उठा पायेंगे | मेरे youtube चैनल पर विजिट करने के लिए यहाँ क्लिक करें https://goo.gl/E1a3hV

हमारी दूसरी पोस्ट पढने के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें:

Why we need a Website

5 Ways To Earn Money Online

Best Home Remedy For Back Pain / कमर दर्द का रामबाण घरेलु नुस्खा

अपने मोबाइल नंबर की लिस्ट को कैसे सुरक्षित रखें / How To Secure Mobile Contacts

BANNED ! PM Narender Modi banned Rs.500 and Rs. 1000 note / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूपए 500 और रूपए 1000 के नोट किये बंद

2 thoughts on “How to earn money online by Affiliate Marketing

  • May 16, 2017 at 5:52 pm
    Permalink

    Very nice post… Keep it up

    Reply
  • May 13, 2017 at 10:29 pm
    Permalink

    बहुत ही अच्छा आर्टिकल है। मै हमेशा से ऐसा कुछ ढून्ढ रहा था जिससे मैं ऑनलाइन पैसा काम सकु
    शुक्रिया

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.