Piles Cure From Home Remedy / बवासीर 3 दिनों में शर्तिया ख़त्म

दोस्तों अगर आप या आपका कोई जानकार भी बवासीर (Piles) का शिकार है तो अब घबराने की आवश्यकता नहीं क्योंकि आज मैं आपको बताऊंगा (Piles Cure with Home Remedy) ऐसा घरेलु उपाए जिसे आप बड़ी आसानी से घर पर ही बिना किसी पैसे के तैयार कर सकते है और पुरानी से पुरानी बवासीर का इलाज कर सकते हो और हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं |

आज मै जो नुस्खा बताने जा रहा हूँ वो अजमाया हुआ और बवासीर का अचूक इलाज है | मेरे एक मित्र है जिनका नाम मैं यदि यहाँ न लूँ तो ये अच्छी बात नहीं होगी क्योंकि ये नुस्खा उनही की तरफ से मुझे मिला है|उनका नाम है परिवंदर खरिया, दरअसल उनके एक बहुत ही करीबी जानकार को बवासीर हो गई थी और वो भी खुनी और काफी सालों से वो परेशान थे किसी ने उन्हें ये नुस्खा दिया | पहले तो उन्होंने विश्वास नहीं किया और डोक्टारो हकीमो के चक्कर कटते रहे और काफी पैसा बर्बाद किया लेकिन फिर दुबारा वो व्यक्ति उन्हें मिला और कहा की आप एक बार इस्तेमाल करके तो देखें इसमें खुछ खर्च होने वाला तो है नहीं और न ही ये किसी तरह से नुक्सान करने वाला है|

तो उन्होंने सोचा चलो इतना कुछ इस्तेमाल कर ही चूका हूँ डाक्टरों और हकीमो ने तो पैसे खीच ही लिए है तो एक बार इस मुफ्त के नुस्खे को भी अजमा लेता हूँ और जब उन्हेनो इसे आजमाया तो वो हैरान रह गए| जिस बीमारी ने उन्हें कई सालों से बुरी तरह परेशान कर रखा था और बड़े से बड़े हाकीम वैद जिसे ठीक करने मैं नाकाम रहे थे उसे इस छोटे से जादुई नुस्खे ने मात्र तीन दिनों मैं समाप्त कर दिया उसके बाद उन्होंने बहुत से लोगो को ये नुस्खा बताया और नतीजा हमेशा एक ही आया |

तो चलिए जानते है की इस जादुई औषधि को कैसे बनाते हैं :

बवासीर (Piles)  का जादुई नुस्खा :

सामग्री :

  • इस औषधि को तैयार करने के लिए हमें ज़रूरत है एक नारयल की जटाओं की या नारियल के ऊपर जो बाल होते है उनकी|

तरीका :

  • जटाओं को नारियल से हटा ले और अलग निकल लें,
  • अब नारियल की जो जटाए आपने अलग निकाली है उन्हें किसी  साफ़ जगह या किसी तसले या बर्तन में रख कर जलाये और उसकी राख या भस्म बना लें |
  • इस भस्म की 9 बराबर की पुडिया बना ले

लीजिये औषधि तैयार है, अब जानते है इसे इस्तेमाल कैसे करे >>

औषधि का प्रयोग :

  • जो 9 पुडिया तैयार की है उसमें से एक एक पुडिया सुबह, दोपहर और शाम तीनो टाइम दही में मिला कर खायें|
  • 9 पुडिया है तो ये आपकी तीन दिन की खुराक है |

आप तीन दिनों के भीतर ही देखेंगे चमत्कारी नतीजे | यदि आपको ऐसा लगे की अभी आप पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं तो आप एक और बार इस तीन दिन के कोर्स को दोहरा सकते है | उसके बाद आपको जीवन में कभी बवासीर से परेशान  नहीं होना पड़ेगा |

यदि ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इसे लाईक करें और शेयर करना न भूले |

हमारे youtube चेनल को भी subscribe करना न भूले क्योंकि उस पर भी हम इसी तरह की बढ़िया लाभप्रद विडियो उपलोड करते रहते हैं |

यदि आपके कमर में दर्द रहता है तो देखिये ये विडियो : अगर विडियो न चले तो नीचे लिंक पे क्लीक करें >>

Click Here:  कमर दर्द का रामबाण इलाज

धन्यवाद्

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.