ATC Coin New Update October-2019 / ATCC में हो रहा है कुछ नया।

ATC Coin New Update October-2019, जी हाँ बहुत सारे लोग ATC Coin की कोई नई खबर (ATC Coin New Update) मिले इस बात का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। वैसे तो लोग केवल एक ही खबर देखना चाहते है और वो है ATC COIN PRICE IN INR और वो भी चाहते है की ATCC PRICE उन्हें बढ़ता हुआ दिखे। यदि ऐसा हो जाये तो मज़ा ही आ जाये, क्यों सही कहा न ? चलिए इस ब्लॉग में जान लेते है क्या कुछ नया हो रहा है ATC Coin में।

आज हम यहाँ इस ब्लॉग में बात करने वाले है :

ATC COIN Latest News / क्या चल रहा है ATC कंपनी में
ATC Coin (ATCC ) Price / ATC (ATCC) का क्या रेट चल रहा है

Content / हम कवर करेंगे

ATC Coin: Latest News & Videos, Photos about ATC Coin
यानी की सबकुछ ATC कॉइन के बारे में।

ATC Coin Lates News

सबसे पहले बात करते है की ATC Coin की लेटेस्ट न्यूज़ क्या है, आखिर सुभाष जेवरिया जी कर क्या रहे है। दोस्तों मैं आपको बताता चलूँ की सुभाष जेवरिया जी, जो की ATC कॉइन कंपनी के MD है, वो हर दिन कुछ न कुछ नया करने के प्रयास में लगे हैं। उनका प्रयास है की वो अपने ग्राहकों या मेंबर्स को बेहतर सुविधा दे सकें। इसी तर्ज पे वो लाये है कुछ नए UPDATES अपनी वेबसाइट www.cryptoinbox.com पर , चलिए जान लेते है की वो updates क्या हैं :

Aggregate ATC and Other Coins / सभी कॉइन एक आईडी में एकत्र करें

Atc coin cryptoinbox latest update photo
ATC Coin latest update screenshot cryptoinbox.com

बहुत से लोग है जिनकी कई सारी अलग अलग IDs है और उनमे काफी कॉइन पड़े है, उनमे समस्या ये आती थी की उन सबको संभालें कैसे। सब आईडी को लिख कर रखना फिर उनका पासवर्ड याद रखना और अगर कही कॉइन ट्रांसफर करने हों या विथड्रावल लगाना हो तो बहुत अधिक समय लगता था। दोस्तों सुभाष जेवरिया जी ने इस समस्या को हल कर दिया है। अब आप अपने सारे कॉइन एक ही आईडी पर ट्रांसफर करके रख सकते है।

How to aggregate ATC Coin / ATC Coins एक ही आईडी पे कैसे लें

जैसा की ATC Coin की ऑफिसियल वेबसाइट cryptoinbox पर मैसेज दिख रहा है उसके अनुसार आपको बस इतना करना है की अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से support@cryptoinbox.com पर एक मेल करना है और आपकी जितनी भी आईडी है वो वहां लिखनी है और जिस आईडी पर आपको सारे कॉइन इकठ्ठे करने है वह आईडी भी आपको बताना है। वो ईमेल सेंड कर दीजिये बस हो गया काम। कुछ ही दिनों में आपके सभी कॉइन एक ही आईडी पर आपको नज़र आएंगे।

Specimen Email Content / ईमेल में क्या लिखें

Hello Support,

My Name is "your name (यहाँ अपना नाम लिखें )" and I have following Ids in cryptoinbox with the same mobile no. 999999999 (your mobile No./यहाँ अपना मोबाइल नंबर लिखें) 
ID 1- myid1 .... myid---- (mention all your id here / अपनी सभी आईडी यहाँ लिखें) 

Please aggregate my all coins into the following ID:
Mytopid (mention in which id you want your all coins/ जिस आईडी पे आपको अपने सभी कॉइन लेने है वो यहाँ लिखें)

Please do the needful ASAP.
Thanks & regards
Your Name (अपना नाम लिखें)
Mobile Number (अपना मोबाइल नंबर लिखें)

ATC Coin को किसी और एक्सचेंज पे ले जाने की ज़रूरत नहीं

ATC Coin (ATCC) की ये एक बड़ी खबर है, कि अभी तक हमें समस्या आती थी की अपने ATC Coin या अन्य दूसरे कॉइन जो भी cryptoinbox.com पर पड़े है, उन्हें bitcoin बनाने या ट्रेडिंग करने के लिए किसी अन्य एक्सचेंज पे ले जाना पड़ता था। चाहे वो ohocash हो या पारो एक्सचेंज या अन्य कोई। पर अब ये अच्छी खबर है की cryptoinbox ही एक्सचेंज बनने जा रहा है। साथ ही आपको ये मौका दिया जा रहा है की आप अपने सभी ATC Coin और बाकी अन्य कॉइन क्रिप्टोइन्बॉक्स एक्सचेंज पे ले जा सकते है। लेकिन ये कार्य स्वतः नहीं होगा इसके लिए पहले आपको अपने कॉइन एक ही आईडी पे एकत्र (aggregate) करने होंगे जैसा की ऊपर बताया गया है। उसके बाद एक ईमेल support@cryptoinbox.com भेज कर कंपनी को सहमति देनी होगी की आप अपने सभी कॉइन एक्सचेंज पे ले जाने को तैयार है।

Specimen Email Content / ईमेल में क्या लिखें

Hello Support,

My Name is "your name (यहाँ अपना नाम लिखें )" and my ID is "mymainid (mention your id / अपनी वो आईडी लिखे जिस पर आपके सभी कॉइन आ चुके हैं) in cryptoinbox with mobile no. 999999999 (your mobile No./यहाँ अपना मोबाइल नंबर लिखें) 

Please send my all coins to the cryptoinbox exchange, I have no objection for that.

Please do the needful ASAP.

Thanks & regards
Your Name (अपना नाम लिखें)
Mobile Number (अपना मोबाइल नंबर लिखें)

ATC Coin (ATCC) Price / ATC Coin का रेट क्या है

ATC Coin से पहले और ATC Coin के बाद हिंदुस्तान में न जाने कितने Alt Coin आये और न जाने कितने चले गए। जब मार्किट की परिस्थितियाँ ATCC के पक्ष में थी तब भी ATC Coin पूरे हिंदुस्तान में अपना परचम लहरा रहा था, और आज जब मार्किट की स्थिति बेहद ख़राब है तब भी ATC Coin टिका हुआ है। बाकी एक भी हिंदुस्तानी कॉइन कही दूर दूर तक नज़र नहीं आता सब का डब्बा गोल हो चुका है सब मार्किट छोड़ कर भाग चुके है, लेकिन ऐसी स्थिति में भी अगर ATC Coin और सुभाष जेवरिया जी टिके हुए है तो ये अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं है।

बात रही ATC Coin के रेट की तो क्रिप्टो मार्किट है ये अनिश्चिततााओं का बाजार है और ये अभी किसी भी cryptocurrency के पक्ष में नहीं है यदि कॉइन टिका रहा तो जिस दिन मार्किट की दशा ठीक होगी रेट भी ऊपर चला जायेगा। तो हम लोगो को अभी धैर्य बनाये रखने की ज़रूरत है।

Summary

ब्लॉग के अंत में एक बार फिर से जानकारी ताज़ा कर लेते हैं, ATC Coin latest news इसमें कहा गया है की आपको अपने ATC coins को एक ही आईडी पर एकत्रित करना है और अपने coins को क्रिप्टोइन्बॉक्स एक्सचेंज पे ले जाने के लिए आपको अपनी सहमति देनी है। ऐसा करने के लिए बस आपको इतना करना है की अपने रजिस्टर ईमेल आईडी से support@cryptoinbox.com पर आपको एक ईमेल करना है जिसमे आपको बताना है की आपकी कौन कौन सी आईडी है और आप सारे कॉइन किस आईडी पर लेना चाहते है और साथ ही आपको अपने सभी coins cryptoinbox exchange पर ले जाने के लिए तैयार है अपनी सहमति देनी है।

यदि आपके कोई सवाल है या सुझाव तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमाये बताए हमें बेहद ख़ुशी होगी। यदि ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करें और नीचे कमेन्ट कर हमें बताएं। धन्यवाद् !

2 thoughts on “ATC Coin New Update October-2019 / ATCC में हो रहा है कुछ नया।

  • February 5, 2020 at 11:00 pm
    Permalink

    I have 3 IDs and requested to aggregate all the coins in top ID as per your advice.

    I have also signed up new ID.

    whether I have to transfer all that coins in that account or remain them in old one ?

    Reply
    • May 23, 2020 at 8:19 pm
      Permalink

      you can transfer your coin to your desired id it’s your choice.

      Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.