BANNED ! PM Narender Modi banned Rs.500 and Rs. 1000 note / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूपए 500 और रूपए 1000 के नोट किये बंद
BANNED ! Rs. 500 and Rs. 1000 note
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूपए 500 और रूपए 1000 के नोट किये बंद
रूपए 500 और रूपए 1000 रूपए बंद / Rs. 500 and Rs. 1000 Banned
माननीय प्रधानमन्त्री जी आदेश अनुसार आज से रूपए 500 और रूपए 1000 के पुराने नोट नहीं चलेंगे ! लोगो ने जब से इस खबर को सुना है तब से माहोल में बड़ी अफरा तफरी है जिसे देखो वो यही बात कर रहा है! गली चौराहों पर लोगो का हुजूम खड़ा है और इसी विषय पर लोगो एक दुसरे को सलाह देने में लगे हुए है ! बात कर रहे है की अब जो हमारे पास पुराने 500 और 1000 के नोट है उनका क्या करें सरकार ने हमें मार दिया बर्बाद कर दिया ! लोगो में इस बात को लेके बड़ी ग़लत फहमिया है की पुराने नोटों को कैसे बदला जाये तो आईये जानते है क्या है सच्चाई :
- 11 नवम्बर रात 12 बजे तक रूपए 500 और रूपए 1000 के पुराने नोट सभी पेट्रोल पम्प, सरकारी हस्पताल, सरकार दवाई की दुकानों, रेलवे स्टेशनों, कोऑपरेटीव खाद्य भण्डारो, दूध की डेरी पर मान्य हैं !
- 10 नवम्बर से बैंक से एक व्यक्ति रूपए 4000 तक पुराने रूपए 500 और रूपए 1000 को बदलवा सकता है एक सप्ताह में केवल रूपए 20000 तक !
- 3. अपने बैंक खाते से एक व्यक्ति एक बार में रूपए 10000 तक के नए नोट निकाल सकता है और सप्ताह में केवल रूपए 20000 तक !
- 4. ए टी एम से एक दिन एक बार में रूपए 2000 तक निकाले जा सकते हैं और सप्ताह मैं अधिकतम राशि 20000 है !
- 5. उपरोक्त बताई गई निकाली गई राशि की सीमा 24 नवम्बर के बाद बढा दी जाएगी ! ये अधिकतम सीमा कितनी होगी इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है !
- 6. पुराने रूपए 500 और रूपए 1000 के नोट 30 दिसंबर तक किसी भी बैंक या डाकघर या उप-डाकघर में बदलवा कर रूपए 500 और रूपए 2000 के नए नोट लिए जा सकते हैं !
7 और जो लोग 30 दिसंबर तक भी अपने पुराने रूपए 500 और रूपए 1000 के नोटों को न बदलवा सकेंगे उनको एक मौका भी दिया जायेगा वो लोगो 31 मार्च तक रिज़र्व बैंक की निर्धारित शाखा में जा कर अपने पुराने रूपए 500 और रूपए 1000 को बदलवा कर नए रूपए 500 और रूपए 2000 के नोट प्राप्त कर सकते है लेकिन उनको एक एफिडेविट भी साथ में देना होगा !
प्रधानमन्त्री जी ने क्या कहा जानने के लिए देखे ये विडियो
यदि आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो प्लीज लिखे करे और शेयर करें ! आप हमारे youtube चैनल पे विजिट कर सकते है और अच्छे लाभप्रद विडियो देख सकते है ! हमारे चैनल सलूशन भाई (Solution Bhai) पे जाने के लिए इस लिंक पे क्लिक करें
https://www.youtube.com/channel/UCDCd98fFxziFY2icHuCOTNw
यदि आप हमसे कुछ कहना चाहते है या आपके कोई सुझाव है या आप और किसी विषय पे कोई विडियो देखना चाहते है तो प्लीज नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताये … धन्यवाद्