5 Ways To Earn Money Online
5 Ways To Earn Money Online / ऑनलाइन पैसा कमाने के पांच तरीके
दोस्तों अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोचते है और अपनी नौकरी या बिज़नेस के साथ साथ नई आमदनी का जरिया भी तलाश रहे है तो आप सही जगह आ चुके है ! मैं इस पोस्ट में आपको बताने जा रहा हूँ कि आप कुछ समय दे कर इन्टरनेट से भी आमदनी कर सकते है ! तो चलिए जानते है ….
1: पेड टू क्लिक साइट्स (Paid To Click)
आप इन वेबसाइट पर खुद को मुफ्त रजिस्टर करके हर विज्ञापन पर क्लिक कर उसे पढ़कर आप महीने के 10,000 से 12,000 रूपए महीने तक कमा सकते हैं!
यदि आपकी अपनी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है और आप जानते है की लोगो को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग तक कैसे लाना है … तो आपके लिए यह यानि गूगल एडवर्ड (Google Adwards) एक वरदान से कम नहीं है … इसमें आप अपनी वेबसाइट या ब्लोग पर विज्ञापन लगा सकते है और चूँकि लोग आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिट करते है यानि उसे पढ़ते है तो आप इन विज्ञापनों की मदद से अच्छा पैसा कमा सकते है !
5: यूट्यूब (youtube)
ये मेरा सबसे पसंदीदा तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का ! आप सोच रहे होंगे यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं …. इस पर तो लोग अपनी पसंद के वीडियो डालते है और लोग उन्हें देखते है इसमें पैसे कैसे कमाए जा सकते है … यही सोच रहे है न ??
कोई बात नहीं मैं आपको बताता हूँ कि यूट्यूब (youtube) से पैसे कैसे कमाए जा सकते है ! आपको ये तो पता है कि इस पर विडियो डाले जा सकते है और लोग उन्हें देखना पसंद करते है ! तो यदि आप भी कुछ हुनर रखते है जैसे खाना बनाना, आर्टवर्क, पेंटिंग, म्यूजिक, या आप लोगो को कुछ नया सिखा सकते है .. तो आप भी वीडियोस बना कर अपलोड कर सकते हैं और लोगो को वो विडियो पसंद आती है और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियोस देखने लगते है तो आप उन वीडियोस को गूगल एडसेंस (google adsense ) से जोड़ सकते है जिससे गूगल आपके वीडियोस पे एड (विज्ञापन) दिखायेगा और उसकी कमाई का कुछ हिस्सा आपको भी मिलेगा !
तो है न कमाल यानी आम के आम और घुठ्लियों के दाम ! आप अपने शौक के मुताबिक वीडियोस बनाईये और पैसे कमाईये !
दोस्तों अगर मेरा ये लेख (Article) आपको पसंद आया हो तो इसे लाईक करें और अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर ज़रूर करें !
यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो या आप कोई सलाह देना चाहते है तो कृप्या हमें कमेंट कर ज़रूर बताये !
और अगर आप हमारे और अन्य विषयों पर विडियो देखना चाहते है तो आप हमारे youtube चेनल सोल्यूशन भाई पर विजिट कर सकते हैं !